Sunday, September 8, 2024
No menu items!
spot_img
HomeहरियाणाHaryana News: नूंह की 135 छात्राएं पहुंची राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान

Haryana News: नूंह की 135 छात्राएं पहुंची राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान

हिन्दुस्तान तहलका / राकेश वर्मा

नूंह – जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की नवाचारी सोच व अनूठी पहल की बदौलत जिला नूंह के सरकारी स्कूलों के बच्चों को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान व दिल्ली भ्रमण का मौका मिल रहा है। शनिवार को एमडीए के सहयोग से संचालित रोडवेज की बसों से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह की 135 छात्राएं अपने अध्यापकों के साथ दिल्ली पहुंची।

जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बताया कि इन छात्राओं ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान, राष्ट्रपति संग्रहालय, इंडिया गेट व आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया। अमृत उद्यान उत्सव 2024 के तहत छात्राओं को राष्ट्रपति भवन जाने का अवसर मिला। छात्राओं के आने-जानें के लिए जिला प्रशासन द्वारा फ्री में रोडवेज बसों की व्यवस्था की। छात्राओं ने अमृत उद्यान में प्रकृति की छटा को निहारने व अलग-अलग किस्म के फूलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस बार ट्यूलिप से सजा हुआ थीम गार्डन आकर्षण का केंद्र रहा। खास बात यह है कि थीम गार्डन के साथ अमृत उद्यान और सिग्नेचर उद्यान भी इसकी थीम में सजे हुए थे। इस पार्क में ट्यूलिप को अलग तरह से लगाया गया है। फूल पर सुबह सूरज की पहली किरण पड़ने से लेकर ट्यूलिप को सजा देखकर हर किसी के दिल को छू लिया।

भ्रमण पर गई कक्षा आठवीं व नौवीं की छात्रा चंचल, शमानिशा, अफरोज, कुमकुम, सरस्वती ने बताया कि अमृत उद्यान में 100 से अधिक किस्म के गुलाब देखने का अवसर मिला। वहीं उद्यान में ट्यूलिप, डैफोडिल्स, एशियाई लिली, ओरिएंटल लिली और कई प्रकार के फूल सजे हुए थे। सीएमजीजीए वैभव, जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक व जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन ने भ्रमण कार्यक्रम में समन्वयक की भूमिका निभाई। एस्कॉर्ट शिक्षक के रूप में साथ गए शिक्षक अनुबाला, दिनेश गोयल, शमीम ने बताया कि यहां आकर छात्रों को एक नया अनुभव प्रदान हुआ है और राष्ट्रपति संग्रहालय में उन्हें संविधान के साथ अन्य बातों की जानकारी दी गईं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आगामी दिनों में भी सरकारी स्कूलों के बच्चों को राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान व अन्य स्थानों पर भ्रमण के लिए निरंतर भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »