एक बार फिर बढ़ी कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा , वाई कैटेगरी से वाई + कैटेगरी की मिली सिक्योरिटी

केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र ने कुमार विश्वास की सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Y+ कर दी है।

एक बार फिर बढ़ी कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा , वाई कैटेगरी से वाई + कैटेगरी की मिली सिक्योरिटी

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका ) : केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र ने कुमार विश्वास की सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Y+ कर दी है। ये फैसला गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर लिया। अब कवि कुमार विश्वास के साथ Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद CRPF के कमांडो रहेंगे। साथ ही कुमार विश्वास के साथ आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाएंगे, इसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे। इसके साथ 6 पीएसओ 3 शिफ्ट में उनकी सुरक्षा करेंगे। कुमार विश्वास को सुरक्षा देने की शुरुआत तब हुई जब पंजाब में विधानसभा का चुनाव था। पंजाब विधानसभा चुनाव के समय कुमार विश्वास ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पंजाब में खालिस्तानियों का समर्थन कर रहे हैं। इसकी के बाद कुमार विश्वास को धमकियां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था। यही कारण था जिससे गृह मंत्रालय ने विश्वास को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। जिसे सुरक्षा के लिहाज से बढ़ा कर  वाई प्लस कर दिया गया है।