पिंगोड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मंगलवार यानि आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एन एस क्यू एफ) पेशेंट केयर एसिस्टेंस के बैनर तले रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा सड़क सुरक्षा, सुरक्षित वाहन पॉलिसी एवं प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जागरूकता आदि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्वा की अध्यक्षता में किया गया।

पिंगोड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पिंगोड़ (हिंदुस्तान तहलका):  मंगलवार यानि आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एन एस क्यू एफ) पेशेंट केयर एसिस्टेंस के बैनर तले रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा सड़क सुरक्षा, सुरक्षित वाहन पॉलिसी एवं प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जागरूकता आदि विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्वा की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यशाला में मुख्य रुप से विक्रम यात्री सीनियर लेक्चरर इन फर्स्ट एड एंड होम नर्सिंग एक्सक्यूटिव कमेटी मेंबर, महेश मालिक डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग ऑफिसर, नितिन कुमार डिस्टिक कोऑर्डिनेटर ट्रेनिंग प्रोग्राम, अंकित सौरोत लेक्चरर इन फर्स्ट एड एवं नम्रता जांगिड़ लेक्चरर इन फर्स्ट एड की देखरेख मे कार्यशाला में डेमोंसट्रेशन के माध्यम से बच्चों को सीपीआर कराना, बेहोश उपचार, गले में कोई वस्तु अटक जाना आदि  उपचारात्मक गतिविधियों को  विद्यार्थियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यशाला का मंच  संचालन एवं व्यवस्था की देखरेख नवीन प्रवक्ता गणित व कर्मवीर प्रवक्ता संस्कृत ने की। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता संजय यादव, जय सिंह, प्रेमचंद अग्रवाल, प्रेमचंद हिंदी, रामअवतार राघव, हेमलता, नंदकिशोर, रीना, प्रीति बाला, प्रवीण कुमार, संगीता आदि स्टाफ सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।