CR Park इलाके में Encounter, Delhi Police और बदमाशों के बीच Firing में एक घायल
सीआर पार्क में दिल्ली पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना के दौरान एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।

आज सुबह सीआर पार्क में दिल्ली पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना के दौरान एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस को सीआर पार्क इलाके में कुछ बदमाशों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि इस दौरान अन्य अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए। वहीं पुलिस के मुताबिक अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी का रिकॉर्ड खंगाल रही है