एक मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 मोटर साइकिलें बरामद (थाना जेठवारा)
एक मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 मोटर साइकिलें बरामद (थाना जेठवारा)

एक मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 02 मोटर साइकिलें बरामद (थाना जेठवारा)
जनपद के थाना जेठवारा के उ0नि0 श्री वरुण कुमार सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के डेरवा पीकेट के पास चोरी की 01 मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स के साथ 01 व्यक्ति रंजीत सरोज पुत्र छोटे लाल सरोज नि0 पाण्डेय का पुरवा, सराय इन्द्रावत थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर उसके घर से एक और चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर बरामद की गयी। ( मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर के चोरी के सम्बन्ध में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0- 342/21 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।)
पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि उक्त दोनों मोटर साइकिलें चोरी की हैं। पकड़े जाने के डर से इन मोटर साइकिलों के नम्बर प्लेट को निकाल/खुरच दिया गया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/2022 धारा 411, 413, 419, 420 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण - रंजीत सरोज पुत्र छोटे लाल सरोज नि0 पाण्डेय का पुरवा, सराय इन्द्रावत थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी- चोरी की 02 मोटर साइकिलें बिना नम्बर। (01. हीरो एचएफ डीलक्स व 02. सुपर स्पलेण्डर )
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री वरुण कुमार सिंह मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।