सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराते ही पेंशन मिलनी हो जाएगी शुरू: CM मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा एलान किया है उन्होंने कहा 60 साल के बाद जो वृद्धावस्था पेंशन मिलती है उसको आज सरल कर दिया गया है।

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा एलान किया है उन्होंने कहा 60 साल के बाद जो वृद्धावस्था पेंशन मिलती है उसको आज सरल कर दिया गया है। अब किसी को भी इसके लिए आवेदन नहीं देना पड़ेगा। परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत जिनकी आयु 60 साल हो गई है और आय 2 लाख से कम है उसका डेटा क्रीड की तरफ से सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट को दिया जाएगा।
आपको केवल सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट में सिर्फ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने हैं। हस्ताक्षर कराते ही पेंशन शुरू हो जाएगी। दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और न ही कई तरह के वेरिफिकेशन की जरूरत होगी।