धीरज नगर इलाके के लोग काट रहे काले पानी की सजा, एक बूंद पानी भी नहीं पीने को

फरीदाबाद धीरज नगर के लोग नारकीय जीवन जी रहे है। इन्हे कोई भी मुलभुत सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसी ही कई वार्डों की समस्या प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रही है हिंदुस्तान तहलका की टीम।

धीरज नगर इलाके के लोग काट रहे काले पानी की सजा, एक बूंद पानी भी नहीं पीने को

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): फरीदाबाद धीरज नगर के लोग नारकीय जीवन जी रहे है। इन्हे  कोई भी मुलभुत सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसी ही कई वार्डों की समस्या प्रशासन तक पहुंचाने का काम कर रही है हिंदुस्तान तहलका की टीम। अभी तक कई वार्ड की समस्या को प्रशासन तक पहुँचाया है। इसी अभियान के तहत हमारी टीम धीरज नगर के वार्ड नंबर 29 में विकास कार्य को देखने पहुंची। यह वार्ड पहले 26 था। इस वार्ड में धीरज नगर का क्षेत्र पड़ता है। वार्ड के पूर्व पार्षद अजय बैसला है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में ना तो पानी के निकासी की सुविधा ठीक है। सीवर लाइन ठीक तरीके से काम नहीं करता है। यही नहीं लोगो ने बताया कि उन्हें पीने का पानी भी पीने लायक नहीं मिलता है। पानी खरीद कर पीना पड़ता है। प्रशासन की तरफ से साफ पानी भी मुहैया नहीं करवाया जाता है। बरसात के मौसम में नगर की गालियां पानी से भर जाती है। स्थानीय लोग भी अपने स्थानीय पार्षद से काफी नाराज है।  लोगों ने अपने पूर्व पार्षद पर सीधा आरोप लगाया की उनकी वजह से नगर वासियों को इतनी परेशान है। लोगों का कहना है कि वो इस चुनाव में वोट का बहिष्कार करने वाले है। बता दे कि हाल ही में धीरज नजर निवासियों ने खेड़ी बिजली दफ्तर में बिजली ना आने पर विरोध जाहिर किया था। टीम ने जब बिजली की समस्या पर सवाल किया कि बिजली की परेशानी पहले से कुछ कम हुई है।