फरीदाबाद सेक्टर 31 पावर हाउस पहुंचे धीरज नगर के लोग, 1 हफ्ते से बत्ती गुल

सेक्टर 31 पावर हाउस को घेरे धीरज नगर के लोग, 1 हफ्ते से बत्ती गुल, गुस्साए लोग लगा रहे नारे,

फरीदाबाद सेक्टर 31 पावर हाउस पहुंचे धीरज नगर के लोग, 1 हफ्ते से बत्ती गुल

फरीदाबाद बिजली कटौती को लेकर लगातार खबरे सामने आ रही है जिसके कारण लोग प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए है। ऐसा ही एक प्रदर्शन आज दिल्ली से ग्रेटर फरीदाबाद के धीरज नगर में मिला जहां पावर हाउस में भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया जिनमें महिलाएं , युवा , बच्चे सभी शामिल थे। बता दें लोग महीनो से बिजली कटौती की दिक्कते झेल रहे है। धीरज नगर के मंजू, अनुराधा , गीता , शांति , बॉबी , गुलज़ार  का कहना है कि काफी वक़्त से बिजली ने उनके घरो में दर्शन नहीं दिए है इसके साथ ही उनका कहना है कि बिजली विभाग से लम्बे चौड़े बिजली के बिल भेज दिए जाते है मगर बिजली आती ही नहीं तो भला बिल क्यों भरे।

जहां एक तरफ महिलाएं घरेलू काम करने में दिक्कते झेल रही है तो वही दूसरी ओर अतुल ने कहा उसको NEET की तैयारी करने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके आलावा 11वीं  और 12 वीं कक्षा के अभय, अंश तिवारी, आदर्श , शुभम  ने भी अपना रोष ज़ाहिर करते हुए कहा कि बिजली  ना आने के कारण उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। इस समय उनके एग्जाम चल रहे है जिसकी तैयारी नहीं हो पा रही है। बिजली कटौती पर प्रशासन का बिलकुल ध्यान नहीं है। साथ ही लोगो का कहना है कि बिजली वाले उनसे कहते है कि जो मीटर उन्होंने अपने पैसों से ख़रीदा वे उन्हें वापस कर दे। वही पार्षद अजय बैसला का कहना है कि वो इन लोगो के साथ है और प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करनी होगी  क्युकि ये जनता ही है जिनके कारण आज वो इस जगह खड़े है। लोगो ने जब SDO को फ़ोन किया तो उन्होंने उनका फ़ोन भी नहीं उठाया।