पाकिस्तान के मंत्री अहसान इकबाल की जनता ने कर दी बेइज्जती, चिल्लाने लगे 'चोर-चोर'

पाकिस्तान में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता, हाल ही में वहां की सत्ता पर काबिज इमरान सरकार की बेदखली भी बेहद सुर्खियों में रही थी

पाकिस्तान के मंत्री अहसान इकबाल की जनता ने कर दी बेइज्जती, चिल्लाने लगे 'चोर-चोर'

पाकिस्तान में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता, हाल ही में वहां की सत्ता पर काबिज इमरान सरकार की बेदखली भी बेहद सुर्खियों में रही थी उस दौरान का सारा नाटक, घटनाक्रम भी लोगों के लिए खासा कौतूहल भरा रहा था। पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक परिवार उनसे उलझते हुए नजर रहा है।

परिवार के सभी सदस्यों ने मंत्री को चोर-चोर कहकर बुलाया। हालांकि इसके पीछे वजह क्या थी यह अभी तक साफ नहीं है। बताया जा रहा है अहसान इस्लामाबाद-लाहौर हाईवे पर एक रेस्त्रां  में गए थे। वहां एक परिवार उनसे उलझ गया था। परिवार के पांच सदस्यों ने मंत्री को चोर-चोर बुलाया। बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।