सीवरेज समस्या से परेशान लोग पहुंचे XEN,लोगों ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
हरियाणा के फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का हिस्सा माना जाता है। लेकिन नगर निगम की अक्सर लापरवाही देखने को मिलती है।

हरियाणा: हरियाणा के फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का हिस्सा माना जाता है। लेकिन नगर निगम की अक्सर लापरवाही देखने को मिलती है। पिछले 6 महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या झेल रहे है इंदिरा कंपलेक्स के लोग। लेकिन ना ही तो सरकार के नुमाइंदे और ना ही कोई निगम अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार है। समस्या को लेकर जब लोग ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय पहुंचे।
तो वहां मौजूद एक्सईएन ओम दत्त और लोगों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी की एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें लोग अपनी समस्या को लेकर XEN से मिले। वही शुरुआती दौर में XEN एसडीओ को फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं
लोगों का कहना है कि पिछले 6 महीने से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसकी वजह से पूरे मोहल्ले में बीमारी फैल रही है और स्कूल के लिए बच्चों को ले जाना और छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। बच्चे व बूढ़े गंदे पानी के अंदर से गुजरने पर मजबूर हैं। उसके बावजूद प्रशासन बेखबर है।