45 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढाव के बीच मंगलवार को घरेलू स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया जिससे लगातार 45 वें दिन ईंधन के दाम स्थिर रहे।

45 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढाव के बीच मंगलवार को घरेलू स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया जिससे लगातार 45 वें दिन ईंधन के दाम स्थिर रहे। दिल्ली में आज तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 111.35 रुपये और 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर राज्यों में अलग-अलग हैं। 

Petrol Diesel Prices Today In India (June 30): Petrol, Diesel Rates Kept  Unchanged Across Metros. See Rates

केंद्र सरकार ने मई के अंतिम सप्ताह में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम क्रमशः 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.12 प्रतिशत बढ़कर 113.64 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 1.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 110.34 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।