फरीदाबाद, 9 जुलाई 2025 — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का 77वां स्थापना दिवस मंगलवार को फोगाट पब्लिक स्कूल में उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मुख्य विषय “राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका” रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत ABVP के परिषद गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जगदीश बेनीवाल (निदेशक, सुखोई एकेडमी) और मुख्य वक्ता श्री कुलदीप पूनिया (प्रांत संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच) ने भाग लिया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया और कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है।
विद्यालय निदेशक डॉ सतीश फोगाट ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए स्वामी विवेकानंद और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के विचारों को साझा किया और युवाओं से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर ABVP कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति, संगठन और सेवा की भावना देखने को मिली।