सुख समृद्धी एवं खुशहाली के लिए पौधारोपण जरूरीः डा. नरेंद्र कुमार
राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16-ए फरीदाबाद की एनएसएस इकाई एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्रांगण पौधारोपण किया गया।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16-ए फरीदाबाद की एनएसएस इकाई एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्रांगण पौधारोपण किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाॅफ सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे रोपित किए। कार्यक्रम की मुख्यतिथि एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली की प्राचार्या डा. सुनिधि ने सभी छात्राओं को वन महोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा पौधारोपण के साथ उनका संरक्षण करने की भी बात कही।
प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि एवं इक्को क्लब फरीदाबाद के लायंस का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी छात्राओं एवं स्टाॅफ सदस्यों को अपने आस पास की खाली जगह पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल एवं महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के चांसलर द्वारा सभी महाविद्यालयों में पौधारोपण करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आज महाविद्यालय में पौधारोपण अभियान शुरू कर विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए गए हैं।
एनएसएस इंचार्ज डा. रचना सैनी एवं इक्को क्लब इंचार्ज मीनल सबरवाल ने इक्को क्लब फरीदाबाद के गवर्नर अनिल अरोड़ा एवं सदस्य अनिल खुराना एवं सुरेश का पौधारोपण में सहयोग के लिए आभार जताया। वहीं एनएसएस की छात्राओं द्वाराएक जागरूकता रैली भी तथा सभी छात्राओं को पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर एनएसएस इकाई सदस्य डा. वर्षा शर्मा , पूनम शर्मा, प्रिया एवं चंचल शर्मा आदि मौजूद रहे ।