तिगांव में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर पौधों रोपण का कार्ये हुआ

तिगांव मंडल के गांव अल्लीपुर में मंडल पदाधिकारी की बैठक हुई जिसमें तिगांव मंडल अध्यक्ष श्री गिर्राज त्यागी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस बैठक में दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किए तथा मिठाई खिलाकर पौधों रोपण का कार्ये किया

तिगांव में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर पौधों रोपण का कार्ये हुआ

फरीदाबाद, तिगांव जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष,  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर पौधों रोपण का कार्ये किया गया। 

उन्होंने 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' का उद्घोष कर भारत की एकता व अखंडता की अक्षुण्णता को प्रखर स्वर प्रदान किया। आज तिगांव मंडल के गांव अल्लीपुर में मंडल पदाधिकारी की बैठक हुई जिसमें तिगांव  मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस बैठक में दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किए तथा मिठाई खिलाकर पौधों रोपण का कार्ये किया इस बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे इस मौके पर मंडल महामंत्री कर्मवीर अधाना जी मंडल उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा मोहम्मद जावेद, मंडल सचिव तिलक भाटी,  कोषा अध्यक्ष भीमसेन कौशिक, विजयपाल त्यागी जी दीपक त्यागी जी  राजू नागर जी रेशम सिंह नेत्रपाल अनिल पंडित जी देवीलाल तालान  गणमान्य उपस्थित रहे