अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश हुई नाकाम, पकडे गए लश्कर के 2 आतंकी
जम्मू-कश्मीर के तुकसान में ग्रामीणों ने लश्कर के 2 आतंकियों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। आतंकियों के पास से पुलिस ने 2 एके-47 राइफलें, 5 मैगज़ीन, एक पिस्तौल, 7 हथगोले और भारी मात्रा में खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है।

जम्मू-कश्मीर के तुकसान में ग्रामीणों ने लश्कर के 2 आतंकियों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। आतंकियों के पास से पुलिस ने 2 एके-47 राइफलें, 5 मैगज़ीन, एक पिस्तौल, 7 हथगोले और भारी मात्रा में खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार और राजौरी के तालिब हुसैन के रूप में हुई है। फैसल अहमद लश्कर ए तैयबा का ए श्रेणी का आतंकी माना जाता है। उसको सीमा पार से अमरनाथ यात्रा पर हमला करने के लिए तालिब हुसैन से संपर्क करने को कहा गया था.
तालिब हुसैन ने ही यात्रा पर हमला करने की साजिश रची थी और दोनों जिला रियासी के गांव तुकसान पहुंचे थे. इससे पहले कि ये अपनी साजिश को अंजाम दे पाते, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इन दोनों आतंकियों को एक घर से पकड़ लिया। पकड़े गए आतंकियों में बाबा अमरनाथ की यात्रा पर हमला करने की साजिश का मास्टरमाइंड भी शामिल है। तालिब हुसैन ने पहले राजौरी में दो आईडी ब्लास्ट कर ट्रायल किया था। फिर वह ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियार लेकर राजौरी से भाग निकला था। हालांकि इसके दो साथी पुलिस ने राजौरी में ही एक सप्ताह पहले पकड़ लिए थे। डीजीपी ने ग्रामीणों के लिए 2 लाख का इनाम देने की घोषणा की। वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी रियासी जिले के तुकसान गांव में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को पकड़ने वाले बहादुर ग्रामीणों के लिए 5 लाख का इनाम की घोषणा की है।