गुजरात में पुलिस ने लाखों की शराब जब्त कर, बुलडोजर से किया नष्ट
सूरत में पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया। उसके बाद उसे सड़क पर बिखेरकर नष्ट किया गया है।

गुजरात ( हिंदुस्तान तहलका ) : सूरत में पुलिस ने 56 लाख रुपए की अवैध शराब को नष्ट किया। इस मामले में डीसीपी ने कहा कि ये शराब पुलिस ने अलग-अलग इनपुट के आधार पर जब्त की है और उसके बाद उसे सड़क पर बिखेरकर नष्ट किया गया है। इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें हजारों शराब की बोतलें सड़क पर बिछा कर रोलर से नष्ट किया जा रहा है।
दरअसल, गुजरात में इन दिनों शराबबंदी है। इसके बावजूद प्रदेश में अक्सर शराब की बिक्री खबरे सामने आ रही है। शराब के कारोबार को फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते है। हाल में ही सूरत में एक शराब माफिया ने शौचालय में तहखाना बना कर 2.85 लाख रुपए की शराब अवैध बिक्री के लिए छिपाई थी। जिसे पुलिस ने जब्त कर शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी वलसाड के क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने भाजपा नेता को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था।