सड़क में गड्ढे, नगर निगम मौन, ट्रैफिक पुलिस ने किया कमाल

मोहना रोड चंदावली पुल के पास बरसात के कारण सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सड़क में गड्ढे, नगर निगम मौन, ट्रैफिक पुलिस ने किया कमाल

बल्लभगढ़ मोहना रोड चंदावली पुल के पास बरसात के कारण सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क पर गड्ढा होने  के कारण कीचड़ और जलभराव हो गया है, जिसके वजह से राहगीरों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। कई बार शिकायत के बाद भी सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो सका। बारिश ने नगर की सड़कों की पोल खोल दी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो हैं। गड्‌ढों को नहीं भरा गया है। पानी भर जाने की वजह से गड्‌ढे नहीं दिख रहे है। वाहन चालक गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि नगर में सड़क और जलभराव की समस्या नई नहीं है। कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की  जाती। 

 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विजय कुमार व उनकी टीम ने गड्ढों को भर कर भरकर लोगों की राह आसान कर दी। हालांकि यह काम तो नगर निगम का है लेकिन नगर निगम के कर्मचारी इतनी आसानी से किसी काम को करने में आगे नहीं आते हैं। तभी पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए यह कदम उठाना पड़ा। सड़कों में हुए गड्ढों को मिट्टी से भरने में ट्रैफिक पुलिस को करीब  2 घंटे जरूर लगे। लेकिन गड्ढों के भरने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था स्मूद हो गई। ट्रैफिक पुलिस विजय कुमार का कहना है कि बरसात के कारण सड़कों पर हुए गड्ढे  को भरने का काम किया जा रहा है। जिससे कोई हादसा ना हो सके। इन गड्ढों की वजह से बरसात में ट्रैफिक जाम हो जाता है।  लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।