प्रयागराज: सामूहिक हत्याकांड के एक और नरपिशाच से मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ इनामी बदमाश, एक साथी फरार

सामूहिक हत्याकांड के एक और नरपिशाच से पुलिस की मुठभेड़

प्रयागराज: सामूहिक हत्याकांड के एक और नरपिशाच से मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ इनामी बदमाश, एक साथी फरार

प्रयागराज के गोहरी और थरवई में एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या कुछ महीनों के अंतर पर की गई थी। इस सामूहिक हत्याकांड व महिलाओं के शव से रेप का आरोपी एक और बदमाश पुलिस व क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। आज रात करीब 2 बजे थरवई में हुई मुठभेड़ में दाहिन पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करा दिया है। वहीं एक बदमाश बुंदेला उर्फ सारंगी खरवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है।


एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि कुख्यात एवं दुर्दांत बदमाश चिंटू औरंगाबाद का रहने वाला है। गोहरी व थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में वांछित था, इस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। आज भोर में पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक बदमाश सारंगी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है।