मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने का विरोध, पथराव और हुआ लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए AAP विधायक
मदनपुर खादर :अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ बवाल पत्थरबाजी के बाद इलाके में फैला तनाव

दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान गुरुवार को भी जारी है। आज दिल्ली के मदनपुर खादर, करोल बाग, रोहिणी और कुछ अन्य इलाकों में बुलडोजर चल रहा है। मदनपुर खादर इलाके में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उस वक्त तनाव बढ़ गया जब एक तीन मंजिला इमारत डहा दिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू करदी।।
पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जानकारी के अनुसार 200 से-300 लोग गलियों से और छतों से पथराव कर रहे थे। इस वक्त इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। मदनपुर खादर में निगम की कार्रवाई के भारी विरोध के बावजूद एक तीन मंजिला इमारत डहा दी गई। निगम का कहना है कि यह बिल्डिंग अनाधिकृत रूप से बनाई थी।