-महिलाओं से की गई मारपीट
हिन्दुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – गुरुग्राम मार्ग पर स्थित सिग्नेचर ग्लोबल सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी में व्याप्त समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मांगों को लेकर टेंट लगा कर धरने पर बैठ गए। उक्त धरना कई घण्टे तक चला था। लोगों ने सोसाइटी के अंदर पैदल मार्च भी किया था। वहीं सोसाइटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों व गार्डों ने टेंट को उखाड़ फेंका। तथा महिलाओं से मारपीट व धक्का मुक्की कर डाली। नागरिकों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को कर दी है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है।
रविवार को सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर बसी सिग्नेचर ग्लोबल सोसाइटी के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन व धरना दिया। सोसाइटी में करीब 1600 फ्लैट्स बने हैं। आरोप है कि सोसाइटी में फ्लैट्स का निर्माण घटिया दर्जे का हुआ है। अधिकांश फ्लैट्स में दरार आ चुकी हैं। पार्किंग शुल्क लेने के बाद भी सुविधा नहीं है। पानी की टीडीएस खराब है। जिससे बीमारियां फैल रही है। सड़कें टूट चुकी हैं। चारदीवारी व मुख्य द्वार नहीं है। नागरिकों को खेत में से ही जाना पड़ता है। बिल्डर द्वारा लेट कब्जा देने के बाद भी मुआवजा आज तक भी नहीं दिया है। उक्त समस्याओं को लेकर सोसाइटी वासी विरोध पर उतर आए। जिन्होंने सोसाइटी के अंदर ही टेंट लगाकर धरना दे डाला। तथा विरोध प्रदर्शन किया। किन्तु बिल्डर को नागरिकों का विरोध रास नहीं आया। जिसने अपने सुरक्षा कर्मियों व बाउंसरों को भेजकर टेंट को उखाड़ फेंका तथा महिलाओं के साथ मारपीट व धक्का मुक्की कर डाली। सोसाइटी के नागरिकों ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। किंतु अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। सोसाइटी में रहने वाले सुमित ने बताया कि प्रदर्शन शांति पूर्वक था। जिसकी अनुमति उपायुक्त से ली गई थी। किन्तु सुरक्षा कर्मियों व बाउंसरों ने टेंट को उखाड़ दिया था। तथा महिलाओं के साथ मारपीट व धक्का मुक्की की है। जिसकी शिकायत भोंडसी थाने में दे दी गई है। उनका यह भी कहना है कि प्रदर्शन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया था। जिससे नागरिक काफी समय से महरूम हैं।