श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, स्विमिंग पूल में लगाई डुबकियां

पड़ोसी देश श्रीलंका में महीनों से चले आ रहे आर्थिक-राजनीतिक संकट में शनिवार को नया मोड़ आ गया है। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात अब बेकाबू हो गए हैं।

श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, स्विमिंग पूल में लगाई डुबकियां

श्रीलंका पड़ोसी देश श्रीलंका में महीनों से चले आ रहे आर्थिक-राजनीतिक संकट में शनिवार को नया मोड़ आ गया है। गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात अब बेकाबू हो गए हैं। एक दिन पहले सरकार ने ऐलान किया था कि देश दिवालिया हो गया है, आज लोगों का गुस्सा परवान चढ़ गया। हजारों की संख्या में श्रीलंकाई नागरिक सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का बिगुल बजा दिया। प्रदर्शनकारियों ने काले-नीले कपड़े पहन रखे थे और सभी ने अपने हाथों में देश का झंडा थामा हुआ था। सरकारी नीतियों से परेशान लोगों ने आखिरकार कोलंबो में राष्ट्रपति भवन को चारों तरफ से घेर लिया। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को यहां से भागना पड़ा। 

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की असफल कोशिश भी की। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए। हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को अवरुद्ध करने वाले पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद लोग भवन के हॉल में, कमरों में यहां तक कि स्विमिंग पूल में उतर गए। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि गोटबाया राजपक्षे कहां छिपे हैं। इस बीच हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सभी पार्टियों की आपात बैठक बुला ली है। कई राजनीतिक दलों ने तो गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग की है।