राजनाथ ने वियतनाम के संस्थापक हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वियतनाम के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी।

हनोई/नयी दिल्ली 08 जून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वियतनाम के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी।
सिंह ने आज ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वियतनाम के संस्थापक पिता, प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह के समाधी स्थल का दौरा किया और महान नेता के सम्मान में श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने ट्वीट के साथ समाधी स्थल पर श्रद्धांजलि देते हुए फोटो को भी साझा किया है।
हो चि मिन्ह का जन्म 19 मई 1890 को मध्य वियतनाम के ङ्ये आन प्रांत के किम लियन गांव में एक अध्यापक और चिकित्सक के परिवार में हुआ था।
उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर है। उनकी वियतनाम यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ समग्र रणनीतिक साझीदारी को मजबूत करना है।