5 साल की मासूम से रेप,3 दिन बाद पिता को कहा-प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है

नागौर जिले के मेड़ता रोड थाना इलाके के एक गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 7 साल की मासूम के साथ रेप किया गया।

5 साल की मासूम से रेप,3 दिन बाद पिता को कहा-प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है

राजस्थान: नागौर जिले के मेड़ता रोड थाना इलाके के एक गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 7 साल की मासूम के साथ रेप किया गया। इस घटना को नाबालिग दो आरोपियों ने कुएं पर ले जाकर अंजाम दिया। इस घटना में एक आरोपी 7 साल तो दूसरा 11 साल का है। बच्ची का मेडिकल करवाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो में मामला दर्ज किया गया है। हादसे के बाद से ही बच्ची डरी-सहमी हुई थी। यह घटना 5 दिन पहले की है। 4 जुलाई को बच्ची की तबियत खराब हो गई थी। बच्ची को तुरंत मेड़ता सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तबियत में सुधार नहीं हुआ तब मासूम ने पिता को बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने पूरी घटना बात बताई।

दी थी मम्मी-पापा को मारने की धमकी

मासूम ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले दो आरोपी (दोनों नाबालिग) उसे बहला-फूसला कर एक कुएं पर ले गए। वहां एक छपरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची कुछ समझ नहीं पाई और दर्द होने पर चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर नाबालिग आरोपी का मामा आ गया। तब बच्ची ने उसे सारी घटना बताई। इस दौरान दोनों आरोपियों ने बच्ची के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद उसे डराया गया और धमकाया कि अगर यह बात किसी को बताई तो तेरी मम्मी और पापा को चाकू से मार देंगे। इस डर के कारण बच्ची ने किसी को यह घटना नहीं बताई। पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्म का यह मामला दर्ज कराया है। दोनों परिवार नलकूप पर रहकर कृषी का कार्य करते हैं।

इस पूरी घटना को नागौर पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में आज पीड़ित बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया है। अब पुलिस आरोपी नाबालिग की उम्र जांच के भी प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच में एक आरोपी 7 साल और दूसरा दूसरा 11 साल का है। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि नाबालिक बच्चों की उम्र की प्रमाणिकता के साथ ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी।