हिदुस्तान तहलका / संवाददाता
घरौंडा – आगामी 3 मार्च से 5 मार्च तक होने वाले राष्ट्रीय पोलियो चक्र अभियान (National Polio Chakra Campaign) के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रेनिंग सेंटर में आगामी बैठक ली गई। जिसमें घरौंडा पीएचसी व गुढ़ा पीएचसी के सभी डॉक्टर्स, एनएम, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व सहायक ने भाग लिया। इसमें डॉक्टर विनोद गुप्ता एचएमओ द्वारा पोलियो अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इसमें बताया गया कि पोलियो अभियान तीन से पांच मार्च तक घरौंडा व गुढ़ा पीएचसी में चलाया जाएगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधक दवाई पिलाई जाएगी। इसमें सभी एरिया के घरों में आंगनवाड़ी व सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों प्ले स्कूल व क्रैच में मदरसों एवं और फैक्ट्रीयों में भट्टो पर जहां पर भी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे को कवर किया जाएगा। इस मौके पर सभी सीहचओ डॉक्टर, हेल्थ इंस्पेक्टर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, एएनएम व आशा वर्कर्स व विधालय स्वास्थ्य की टीम ने भाग लिया।