⇒ प्रांशु सोरोत को मिला मैन ऑफ द मैच का ख़िताब
हिंदुस्तान तहलका / सोनम सिंह
फरीदाबाद – एक अन्य प्रैक्टिस मैच रविंदर फागना क्रिकेट भूमि ग्राउंड फ़रीदाबाद (Ravinder Fagana Cricket Ground Faridabad) पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और रावल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने रावल क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन का लक्ष्य दिया।
रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विराट त्यागी ने 91 गेंदों पर 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन, देव भड़ाना ने 85 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल चन्द और आशीष बांबी ने 2/2 विकेट विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने 38.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 256 रन बनाकर जीत हासिल की। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से प्रांशु सोरोत ने 103 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन दिपांशु शर्मा ने 96 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 92 रन विवेक ने 29 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाए।
रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कर्तव्य और भानू बघेल ने 1/1 विकेट विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रांशु सोरोत व फाइटर ऑफ द मैच विराट त्यागी को घोषित किया गया।