हिंदुस्तान तहलका/ब्यूरो
पानीपत। एसडीएम एवं पानीपत ग्रामीण विधानसभा के एआरओ मनदीप कुमार ने वीरवार को अपने कार्यालय में चुनाव ड्यूटी में लगे उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजनीतिक दलों से सम्बंधित कोई भी अनुमति निष्पक्ष रूप से प्रदान की जाए। कोई भी राजनीतिक दल या पार्टी अगर किसी रैली जनसभा की अनुमति लेने के लिए आवेदन करते हैं तो निर्धारित तय समय में अनुमति प्रदान की जाए। सम्बंधित विभाग कोई भी एनओसी जारी करने में समय ना गवाएं।
उन्होंने कहा कि अनुमति प्रदान करते समय चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों की पूर्णत पालना की जाए। राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष जिस भी कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं वे इस लोकतंत्र के महापर्व में समन्वय स्थापित कर काम करें।