13 मिलीमीटर बारिश में डूबा रोहतक, सड़कों पर 2-4 फीट जलभराव
हरियाणा में आज से मानसून ने दस्तक दे दी है। विभिन्न जिलों में बदरा जमकर बरसे, लेकिन मॉनसून की पहली बारिश में ही रोहतक जिला डूब गया।

रोहतक : हरियाणा में आज से मानसून ने दस्तक दे दी है। विभिन्न जिलों में बदरा जमकर बरसे, लेकिन मॉनसून की पहली बारिश में ही रोहतक जिला डूब गया। करीब 13 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे रोहतक जलमग्न हो गया। जिला अधिकारियों के दावों के बावजूद जल भराव से बचाव के सारे इंतजाम गुरुवार को हुई बारिश में फेल साबित हाे गए। जल निकासी प्रोजेक्ट पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में लाखों के हिसाब से खर्च किए करोड़ों रुपए भी पानी में बहते नजर आए। सुबह साढ़े 6 बजे से शुरू हुई बारिश में 10 बजे तक सेक्टर्स सहित शहर का पॉश एरिया डूब गया। हालात ऐसे बदतर हुए कि आमजन जल भराव से जूझते रहे। किसानों के मसीहा सर छोटूराम की धरोहर नीली कोठी भी बारिश के पानी में डूब गई।
रोहतक में सुबह 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक 13 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि किला रोड मार्केट, रेलवे रोड, इंदिरा मार्केट, प्रताप बाजार, गोहाना रोड, सुखपुरा चौक, सुखपुरा मोड़ से आकाशवाणी रोड, आर्य नगर, मालगोदाम रोड, शिवाजी कॉलोनी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, एकता कॉलोनी, गांधी कैंप, श्रीनगर कॉलोनी, गीता कॉलोनी, चावला कॉलोनी, सुभाष नगर, मॉडल टाउन, जींद रोड, हिसार रोड, पीजीआईएमएस परिसर, कच्ची गढ़ी, गोकर्ण एरिया आदि इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। दिल्ली रोड पर मेडिकल मोड़ से दिल्ली बाइपास चौक राजीव नगर तक सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।