रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट ने अमरनाथ हाई स्कूल में लगाए फलदार पौधे

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट ने आरडब्लूए एसी नगर के सहयोग से पंडित अमरनाथ हाई स्कूल एसी नगर में फलदार और छायादार पौधे लगाए जिसमें अमरूद,जामुन,पिलकन,फाईकस,चम्पा और हरतांगार के पौधे शामिल थे।

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट ने अमरनाथ हाई स्कूल में लगाए फलदार पौधे

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट ने आरडब्लूए एसी नगर के सहयोग से पंडित अमरनाथ हाई स्कूल एसी नगर में फलदार और छायादार पौधे लगाए जिसमें अमरूद,जामुन,पिलकन,फाईकस,चम्पा और हरतांगार के पौधे शामिल थे। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट की तरफ से वीके मखीजा,कुलबीर सचदेवा,दिलीप वर्मा,वेद अदलक्खा,डॉ.आर.एस वर्मा,श्रीमति गुरमीत चावला,कमलेश सचदेवा,चारू सचदेवा,श्रुति गुप्ता,सुनीता झंवर,कीर्ति वर्मा,भनकपुर के पूर्व सरपंच सचिन,सीपी कोहली,सचिन मंडोतिया व एसी नगर आरडब्लूए के तरफ से प्रधान दिनेश बंसवाल, उपप्रधान बशारत हुसैन,महासचिव दीपक कुमार,कोषाघ्यक्ष अशोक कपूर व अन्य सदस्योंं मौजूद थे।

इस अवसर पर वीके मखीजा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए जिससे की प्रदूषण को मात दी जा सके। श्रीमति गुरमीत चावला ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट की मुहिम है शहर को सुन्दर और हरा भरा बनाने की। आज इसी कड़ी में पंडित अमरनाथ हाई स्कूल में पौधे लगाए जा रहे है जिससे की प्रकृति की हरियाली में वृद्वि हो सके।

इस मौके पर दिनेश बंसवाल ने कहा कि यह शहर यहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का है इसलिए हम सभी को इसकी बेहतरी के लिए मिलकर कार्य करना है,इसलिए हर व्यक्ति पौधा लगाए तथा उसका पालन पोषण भी दिल से करे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमेन सुन्दर लाल,उपप्रधान प्रवीण आर्य,कोषाध्यक्ष दिनेश बसंवाल,राजन जी महाराज मौजूद थे।