एसी नगर के आरडब्लूए ने कांवडियों को ढोल - बाजे के साथ किया रवाना
RWA , AC Nagar, kawar yatra , faridabad , flagged off Kanwariyas ,

फरीदाबाद : रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर के अध्यक्ष दिनेश बंसवाल, उपप्रधान बशारत हुसैन,महासचिव दीपक कुमार,कोषाघ्यक्ष अशोक कपूर व अन्य सदस्योंं नेे हरिद्वार के लिए डाक कांवड़ और कांवडिय़ों के मोटरसाईकिल जत्थे को एसी नगर और संत नगर से ढोल नगाड़ों व गाजे बाजे के साथ रवाना किया। रवाना होने से पूर्व मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर नगर की महिलाओं और परिजनों ने कांवडियों को तिलक लगाया और भगवान से उनकी मंगल यात्रा की कामना की। इस अवसर पर दिनेश बंसवाल ने कहा कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले भोले भक्त साहस का परिचय तो देते ही है साथ ही साथ लोगों में भक्ति भावना भी पैदा करते है। उन्होनें कहा कि भोले भक्त लोगों को कष्टो पर विजय पाना भी सिखाते है। उन्होनें कहा कि बम बम भोले का जयघोष करते हुए यह कावडिय़ों सावन के महीने को भक्ति से सरोबार कर देते है।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी आरडब्लूए संत नगर 20ए के प्रधान एचडी यादव,राजपाल शर्मा उपप्रधान,राकेश मोर्या कोषाध्यक्ष,डॉ.संजय मलिक सचिव,राकेश कुमार मीडिया प्रभारी,राजेश यादव संगठन मंत्री,सुनील कुमार एगजीक्यूटिव व एसी नगर से नवीन भट्ट, सुमन,अनिल बघेल, राजन जी महाराज, राहुल यादव, नीरज शर्मा, सुमित, सुनील कुशवाहा, मुख्त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, राज किशोर, नेत्रपाल, सपन पाल उर्फ नोनी, राकेश बंसवाल, तेज प्रकाश, इमरान, राजेंद्र सिंह, सुनील,अजीत व सुरेन्द्र धांधू मौजूद थे।