नूपूर शर्मा का सिर कलम करने वाला सलमान चिश्ती गिरफ्तार
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सलमान चिश्ती से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। मंगलवार देर रात को अजमेर पुलिस ने खादिम को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस गिरफ्त में आने के बाद भी खादिम सलामन चिश्ती के माथे पर कोई शिकन नहीं थी, बल्कि वो मीडिया के सामने मुस्कुरा रहा था। सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के मामले एडिशिनल एसपी विकास सांगवान ने कहा कि सलमान चिश्ती से पूछताछ जारी है। उन्होंने आगे कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ वीडियो बनाया था। सलमान चिश्ती पहले से हिस्ट्री शीटर रहा है। अपने थाने में इनके ऊपर 13 मुकदमें दर्ज है।
मीडिया और पुलिस के सामने आए इस वीडियो के बाद देशभर में हड़कंप मच दिया था। जिसके चलते पुलिस ने भी अपनी जांच को तेज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास तेज कर दिए थे। जिसके बाद आरोपी सलमान चिश्ती को खादिम मोहल्ला से उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी सलमान ने नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को अपना घर देने की बात कही थी और नशे की हालत में विवादित टिप्पणियां की गई थी। इस संबंध में अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में तीन टीमें बनाकर आरोपी सलमान चिश्ती के घर के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर दबिश देना शुरू किया।
इस दौरान अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान उपाधीक्षक संदीप सारस्वत थाना प्रभारी दलबीर सिंह के साथ ही अन्य पुलिस बल और स्पेशल टीम के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने उस पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सलमान से इस विषय में पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वीडियो क्यों और कहां बनाया और इसके पीछे क्या मकसद था। सलमान चिश्ती पर हत्या के साथ ही 13 से अधिक मुकदमे दर्ज है।