बाढ़ के पानी में आधी डूब गई स्कूल बस, 20 बच्चों को किया गया रेस्क्यू
तेलंगाना के महबूबनगर जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया। महबूबनगर में एक स्कूल बस 20 बच्चों को लेकर जा रही थी।

तेलंगाना: तेलंगाना के महबूबनगर जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया। महबूबनगर में एक स्कूल बस 20 बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान वह माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच अंडर ब्रिज में बाढ़ के पानी के कारण स्कूल बस फंस गई। उस समय बस के अंदर 20 बच्चे मौजूद थे। जिनकी जान पर बन आई। अनहोनी की आशंका से बच्चों में चीख-पुकान मच गई। इसके बाद आस-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और लोगों ने पानी में जाकर बच्चों को बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है। आसपास के लोगों ने आनन फानन में रेस्क्यू कर सभी 20 बच्चों को बचा लिया और बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि पानी इतना गहरा है और बस उसमें फंस जाएगी। जैसे ही बस आगे बढ़ी, वह पानी में फंस गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ा दिया। पुलिस के मुताबिक पानी में करीब आधी बस डूब गई थी। तभी ड्राइवर ने बस रोक दी। गनीमत रही कि सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें लोग स्कूली बच्चों को बस से निकालते हुए नजर आ रहे हैं जबकि बस को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया।