SDM मनीष कुमार फौगाट ने उपमंडल परिसर स्थित कार्यालय में स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक की
एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने सोमवार को उपमंडल परिसर स्थित कार्यालय में स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक की

तोशाम: एसडीएम मनीष कुमार फौगाट(SDM Manish Kumar) ने सोमवार को उपमंडल परिसर स्थित कार्यालय में स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक की। एसडीएम ने स्वामित्व योजना की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार अधिकारी 20 अप्रैल तक स्वामित्व योजना को पूरा करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम फौगाट ने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। मामले में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। स्वामित्व योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके तहत गांवों में लाल डोरा की व्यवस्था को समाप्त कर सभी भवनों व भूखंडों के वर्तमान में मालिकों के नाम संपत्ति की जा रही है। जिसके लिए मामूली शुल्क लेकर भवन मालिकों को रजिस्ट्री सौंपी जा रही हैं।
एसडीएम ने कहा कि लाल डोरा मुक्त कार्य पूरा होने के साथ ग्रामीणों को संपत्ति का स्वामित्व दिया जा रहा है। इसके साथ ही अब ग्रामीणों को सरकार की तरफ से प्रापर्टी कार्ड वितरित किए जाएंगे। इससे जमीन और प्रॉपर्टी से संबंधित विवाद समाप्त होंगे। इस अवसर पर बीडीपीओ रविन्द्र दलाल, एसईपीओ अजय कुमार, खंड कैरू से एसईपीओ महावीर के अलावा ग्राम सचिव व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।