भाजपा का प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन, धनखड़ बोले- लीडरशिप के नाते हमारी सरकार स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ी
फरीदाबाद सूरजकुंड में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मिशन 2024 को फतेह करने की रणनीति बनाई जाएगी।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका) : फरीदाबाद सूरजकुंड में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर आज दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मिशन 2024 को फतेह करने की रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने दीप प्रज्जवलित कर पहले सत्र की शुरुआत की। सत्र की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन देर शाम तक 7 विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें मुख्य रुप से आत्मनिर्भर भारत, भाजपा शासन के 8 साल में लोगों के जीवन जीवन में आया बदलाव, अमृत काल की तैयारी, घर-घर राष्ट्रीय ध्वज आदि विषय मुख्य रूप से रहेंगे। शिविर में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज शिविर में रखे गए विषयों पर जानकारी दी।
इस दौरान धनखड़ ने नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास विषय विचार रखे। उन्होंने कहा कि एक नेता को व्यक्तिगत टूल डवलप करने चाहिए। नेता को फ्लो को मेनटेन रखना चाहिए ,विजय अपने आपहोगी । धनखड़ ने कहा कि आंदोलन करना ही महत्वपूर्ण नहीं, इसे अपने लक्ष्य तक ले जाना जरूरी है। जो पार्टी जनता के एजेंडे पर काम करती है वही पार्टी जीतती है और हमारी पार्टी ने एजेंडा सेट किया तो हम सरकार में आए। उन्होंने कहा कि लीडरशिप के नाते हमारी सरकार स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ी है।