सुरक्षा बलों ने कुलगाम में हिजबुल के आतंकवादी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने हिजबुल-मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को मार गिराया है।

सुरक्षा बलों ने कुलगाम में हिजबुल के आतंकवादी को किया ढेर

श्रीनगर 11 जून  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने हिजबुल-मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को मार गिराया है।

पुलिस ने शनिवार की सुबह बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में एक घेराबंदी एवं  तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान सुरक्षा बलों के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुयी। 

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, प्रतिबंधित आंतवकादी संगठन एचएम का एक  आतंकवादी मारा गया। सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।