हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Government Senior Secondary School) में प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह( प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह (Talent Promotion and Honor Ceremony) का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 200 विद्यार्थियों तथा दो दर्जन शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। आध्यात्मिक विचारक स्वामी नरोत्तमदास महाराज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस समारोह की अध्यक्षता महंत शंकरदास महाराज ने की। प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा नए शैक्षणिक सत्र के दाखिला अभियान श्रीगणेश किया गया तथा विद्यालय के वार्षिक उपलब्धि पत्र का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए स्वामी नरोत्तम दास महाराज ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट को समाज तथा शिक्षा विभाग के लिए प्रेरक बताते हुए सामाजिक संगठनों तथा ग्रामीणों को गांव के ऐतिहासिक सरकारी स्कूल के लिए कार्य करने का आह्वान किया। अध्यक्षीय संबोधन में शंकरदास महाराज ने विद्या मंदिर को सबसे बड़ा पूजा स्थल बताया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दीपक यादव तथा युवा चेतना संगठन सीहा के प्रधान नरेश भारद्वाज व महासचिव प्रदीप यादव लुहाना को विद्यालय के इस सत्र के सबसे बड़े सहयोगी के रूप में समाज सेवा शिरोमणि सम्मान से अलंकृत किया गया। सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालय में सेवाएं दे रहे अध्यापक विजयपाल सिंह निमोठ, ठेकेदार प्रदीप कुमार,पेंटर नवीन कुमार, प्राध्यापक प्रह्लाद सिंह, मोहनलाल, हरपाल, लक्ष्मी यादव, नरेश कुमार आदि को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के प्रेरक संयोजन तथा हिंदी प्राध्यापक अध्यापक शक्ति सिंह के कुशल संचालन किया। समारोह में विद्यालय के करीब 200 बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में राज्य तथा मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। जिनमें युवा संसद टीम के अलावा कानूनी साक्षरता,कला उत्सव, डिजिटल क्लब, विज्ञान प्रदर्शनी, कल्चरल फेस्ट,बुनियाद आदि क्षेत्र उल्लेखनीय हैं।
इस अवसर पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मार्मिक विदाई गीत, काव्य पाठ, लोकनृत्य, भाषण आदि से भावविभोर कर दिया। पूरे स्टाफ के लिए टाइटल तथा 12वीं कक्षा के लिए लकी ड्रा समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नरेश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के अलावा, अनेक सामाजिक कार्यकर्ता तथा विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।