तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा को नायब सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए जाने पर सैनिक सोसायटी के निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित तमाम भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जहां भाजपा ने पंजाब समुदाय को सम्मान दिया, वहीं महिलाओं वर्ग को भी मंत्रिमंडल में प्राथमिकता दी। राकेश धुन्ना ने कहा कि सीमा त्रिखा के मंत्री बनने से अब बड़खल क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दो बार विधायक रह चुकी सीमा त्रिखा सरल एवं मुदुभाषी है, जो सदैव लोगों की समस्याओं को दूर करवाने के लिए प्रयासरत रहती है और उनकी इसी सादगी और जनता के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें मंत्री पद से सुशोभित दिया है। श्री धुन्ना ने कहा कि पिछले करीब साढ़े नौ सालों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने बड़खल क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। सीमा त्रिखा और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से ही सैनिक कॉलोनी में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है। सभी सड़कों का जहां नवीनीकरण किया गया है. वहीं लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।