-अस्पताल के स्टाफ और मरीज परेशान
हिन्दुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना नागरिक अस्पताल में सीवर व पानी के कनेक्शन दो वर्षों से नहीं किये गए हैं। अस्पताल परिसर में लाइन दो वर्ष पूर्व डाली थी। जिसका कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया था। किंतु विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। जो दो वर्ष बाद भी नहीं जागा है। वहीं ऐसा होने से स्टाफ व मरीज परेशान हैं। सीवर का गंदा व दूषित पानी ओवर फ्लो होने से अस्पताल में गंदगी व्याप्त हो रही है।
इसको अधिकारियों की मनमानी कहें अथवा लापरवाही। जो दो वर्ष बीत जाने के बाद अस्पताल में सीवर व पानी के कनेक्शन नहीं हो सके हैं। जबकि दोनों ही लाइनें दो वर्ष पूर्व बिछाई गई थीं। कनेक्शन न होने से सीवर का पानी ओवर फ्लो हो रहा है। जिसका खामियाजा स्टाफ व मरीज भुगतने को मजबूर हैं। मरीजों को अस्पताल में पानी की सुविधा न होने से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल के वार्ड में बना शौचालय तीन वर्षों से बन्द है।
सीवर ओवर फ्लो
अस्पताल परिसर में भवन व स्टाफ क्वार्टर को पुरानी लाइन से जोड़ा हुआ है। जो आये दिन ओवर फ्लो हो जाती है। तथा गंदा व दूषित पानी खुले में बहता रहता है। जिसके कारण हमेशा वातावरण दूषित रहता है।
क्या कहते हैं एसएमओ
अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर इंद्रजीत बताते हैं कि लोक निर्माण विभाग को कनेक्शन जोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की राशि जमा करा दी है। किंतु बाबजूद विभाग ने आज तक भी कार्य नहीं किया है। विभागीय जेई झूठे आश्वासन देकर टरकाता है। कनेक्शन न होने से मरीजों को भी काफी परेशानी हो रही है।