नाला खुदाई के दौरान सीवरेज की लाइन हुई क्षतिग्रस्त

रेवाड़ी शहर के व्यापारियों का गुस्सा आज उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया। जब नाले के निर्माण के दौरान पुरानी अनाज मंडी के पास सीवरेज की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और खोदे गए नाले में दूषित पानी भर गया। इससे गुस्साए व्यापारियों ने मेन बाजार के बीच में पाइप डालकर रोड जाम कर दिया।

नाला खुदाई के दौरान सीवरेज की लाइन हुई क्षतिग्रस्त

हरियाणा 3 जून, रेवाड़ी शहर के व्यापारियों का गुस्सा आज उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया। जब नाले के निर्माण के दौरान पुरानी अनाज मंडी के पास सीवरेज की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और खोदे गए नाले में दूषित पानी भर गया। इससे गुस्साए व्यापारियों ने मेन बाजार के बीच में पाइप डालकर रोड जाम कर दिया।


वहीं व्यापारियों की सूचना पर नगर परिषद के अधिकारियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर बाजार पहुंचे मनोनीत नगर पार्षद दीपक अग्रवाल ने जब व्यापारियों से बातचीत शुरू की।  तो व्यापारी न केवल अधिकारियों पर बरस पड़े, बल्कि जिला नगर आयुक्त पर भी जमकर भड़ास निकाली। 

पार्षद के पहुंचने पर जेसीबी लगाकर नाले को दुरुस्त कराना शुरू किया। दुकानदारों का कहाँ है कि नाले की खुदाई से पहले ही उन्होंने ठेकेदार को इससे होने वाले नुकसान से अवगत करा दिया था। लेकिन ठेकेदार ने उनकी एक न सुनी। इसी लापरवाही के चलते लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क व नाला गंदे पानी से लबालब भर गया, जिससे नाले में भारी मात्रा में दूषित पानी भरने से दुकानों के गिरने का भी खतरा मंडरा गया है। 

वहीं रास्ता बंद होने से बाजार भी पूरी तरह ठप हो गया है। इतना ही नहीं, दुकानदारों ने ठेकेदार पर बाल श्रम का भी आरोप लगाया और कहा कि ठेकेदार द्वारा कानून को ताक पर रखकर छोटे बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है।
 
वही जब इसे लेकर नगर परिषद में बैठे साहब से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेज दिया है। 

नाला निर्माण में जो समस्या आ रही है, उसे जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा। मगर कुछ भी हो, जब से शहर में इस नाले का निर्माण शुरू हुआ है, तब से व्यवसायियों में नगर परिषद के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिल रही है और पार्षद व दुकानदार बीच बाजार चिल्ला चिल्ला कर प्रशासन को कोस रहे हैं। अब देखना यह होगा कि दफ्तर में बैठे नप अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद आखिर कब तक टूटती है या फिर रेवाड़ी के व्यापारियों व आमजन को यूं ही परेशानियों से दो-चार होता रहना पड़ेगा। रेवाड़ी से संवाददाता राजकुमार की रिपोर्ट