हिंदुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक
घरौंडा – शहर के हर्बल पार्क में स्थित स्वामी भीष्म पुस्तकालय में प्रसिद्ध समाज सुधारक स्वामी भीष्म जी महाराज की जयंती मनाई गई। ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन व स्वच्छ भारत मिशन के मोटिवेटर राजेश कुमार कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत की और स्वामी जी के चित्र पर पुष्पार्पित किए। उन्होंने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
गुरुवार को स्वामी भीष्म पुस्तकालय में लाइब्रेरियन संदीप लोहट की अध्यक्षता में स्वामी भीष्म जी महाराज की जयंती मनाई गई। ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन सुनील मिगलानी, राजेश कुमार, लाइब्रेरियन संदीप लोहट व लाइब्रेरी पाठकों ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पार्पित किए। वाइस चेयरमैन सुनील मिगलानी ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सन्यास धर्म को अलंकृत करने वाले देशभक्ति से ओतप्रोत, वीरों के प्रशंसक तथा प्रसिद्ध समाज सुधारक स्वामी भीष्म जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन को समर्पित कर दिया। लाइब्रेरियन संदीप लोहट ने बताया कि नगर पालिका सचिव प्रिंस मेंहदीरत्ता के निर्देश पर लाइब्रेरी में विभिन्न कार्यक्रम किये जाते हैं।
इसी कड़ी में लाइब्रेरी में स्वामी भीष्म जी की जयंती मनाई गई। जिसमें पाठकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी की गणना आधुनिक भारत के निर्माताओं में है। इस महान सन्यासी ने राष्ट्रीय पुर्नउत्थान तथा समाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक पुनर्जागरण में अद्वितीय योगदान दिया। ऐसे महान सन्यासी से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन के मोटिवेटर राजेश कुमार ने लाइब्रेरी पाठकों को स्वच्छता अभियान से जुड़कर देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। लाइब्रेरी में पाठकों से जरनल नॉलेज पर प्रश्नोउतरी की गई व ईनाम दिए गए। इस मौके पर पायल, तन्नू, ख़ुशी, राखी, रिम्पी, मानशी ज्योति, सुमन, शोभना, आशीष अमित, अमित, पवन व अन्य पाठक मौजूद रहे।