शिवसैनिकों का 'तांडव' हुआ शुरू, विधायक तानाजी के ऑफिस में जमकर की तोड़फोड़, ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर लिखा गद्दार

महाराष्‍ट्र राजनीत‍ि जारी घमासान का रंग बदलने लगा है। मामला अब धमकी के बाद ह‍िंसा की ओर बढ़ रहा है

शिवसैनिकों का  'तांडव' हुआ शुरू, विधायक तानाजी के ऑफिस में जमकर की तोड़फोड़, ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर लिखा गद्दार

महाराष्‍ट्र राजनीत‍ि जारी घमासान का रंग बदलने लगा है। मामला अब धमकी के बाद ह‍िंसा की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के ऑफिस में श‍िवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद वहां पास की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। शिवसैनिकों ने ऑफिस और दुकानों की दीवारों पर गद्दार भी लिख दिया। बता दें तानाजी इस समय शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद हैं।  

श‍िंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत के ऑफिस में तोड़फोड़ होने के बाद एकनाथ श‍िंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर श‍िवसेना के बागी विधायकों के पर‍िवारों के लिए सुरक्षा की मांग की है। उन्‍होंने अपने पत्र में लिखा क‍ि महाअघाड़ी सरकार ने बागी विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है जोकि गलत है। उन्‍होंने आगे लिखा क‍ि विधायकों के पर‍िवार की सुरक्षा के लिए राज्‍य सरकार जिम्‍मेदार है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया गया है। महाराष्ट्र में बदलते सियासी समीकरण के बाद हिंसा की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है।

वहीं, दूसरी ओर बागी नेता एकनाथ शिंदे अपनी नई पार्टी बनाने की कोशिश में जुट गए हैं। एकनाथ शिंदे बाला साहेब ठाकरे के नाम से नई पार्टी बनाने की कोशिश की जा रही है। बता दें, शिंदे दावा कर चुके हैं कि उनके पास 50 से अधिक विधायकों का समर्थन है जिसमें 38 के करीब विधायक शिवसेना के हैं।