शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों पर साधा निशाना

शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों पर साधा निशाना, बोले लोग उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर भरोसा रखेंगे

शिवसेना नेता संजय राउत ने बागी विधायकों पर साधा निशाना

मुंबई, 26 जून महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम गहराता ही जा रहा है। भाजपा भी राज्य में सरकार बनाने के लिए सक्रिय हो गई है। पहले भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात की खबरें सामने आई थीं। अब सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि शनिवार देर रात असम के मंत्री अशोक सिंघल भी शिवसेना के बागी विधायकों से मिलने गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे थे। इसी बीच असली शिवसेना को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। बालासाहेब के नाम पर शिंदे गुट की ओर से अगल पार्टी का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच सकता है। 

बता दें संजय राउत ने एक बार फिर से बागी विधायकों पर निशाना साधा है उन्होंने कहा, लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखेंगे। जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल ना करें और केवल अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें और वोट मांगें। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें जो करना है करने दो, मुंबई तो आना पड़ेगा ना। वहां बैठकर हमें क्या सलाह दे रहे हैं? लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमने अभी भी संयम रखा है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के ठाणे में एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक भी सड़क पर उतर आए हैं। शिंदे समर्थकों ने रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों पर कालिख पोत दी।