शिवराज ने सुबह सुबह दो जिलों के अधिकारियों की बैठक ली

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह अपने निवास कार्यालय से खंडवा और डिंडोरी जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की।

शिवराज ने सुबह सुबह दो जिलों के अधिकारियों की बैठक ली

भोपाल, 21 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह अपने निवास कार्यालय से खंडवा और डिंडोरी जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों ही जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। चौहान ने यहां अपने निवास कार्यालय से चुनिंदा वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों जिलों के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। 

चौहान पिछले कुछ दिनों से सुबह सुबह अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। खासतौर से जिले के अधिकारियों की बैठकें प्रारंभ की हैं।