कांग्रेस को झटका, भूपेंद्र नागर ने काग्रेंस छोड़ थामा आप का दामन

पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद इसका सीधा असर हरियाणा प्रदेश में साफतौर पर देखने को मिल रहा है।

कांग्रेस को झटका, भूपेंद्र नागर ने काग्रेंस छोड़ थामा आप का दामन

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद इसका सीधा असर हरियाणा प्रदेश में साफतौर पर देखने को मिल रहा है। कई वर्षों तक कांग्रेस में रह चुके काग्रेंस नेता भूपेंद्र नागर ने आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी महेंद्र चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर अशोक तंवर, दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष बीर सिंह सरपंच एवं जिलाध्यक्ष धरमबीर भड़ाना के नेतृत्व में सेक्टर 46 स्थित अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की टोपी पहनकर सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी महेंद्र चौधरी ने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली की आम जनता के लिए अलग तरह से नीतियां बनाई। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा के साथ बिजली को फ्री देने की योजना बनाई जिससे लोगों में विश्वास पैदा हुआ। इसी विश्वास पर आम जनता सरकार बनाती है। उन्होने कहा कि दिल्ली के कामों से प्रभावित होकर व जिस तरह से पंजाब में परिणाम आए उन सबको देख भूपेंद्र नागर पार्टी में शामिल हुए।

चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा जेजेपी गठबंधन ने प्रदेश को विनाश पर लाकर खड़ा कर दिया है, इससे यह साफ जाहिर होता है कि 2024 के आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी और जितने भी भाजपा व कांग्रेस के नेता हैं, इन्हें घर पर बैठना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिसमें मेहनती, ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है, बल्कि जो चापलूस और चतुर, चालाक लोग हैं उसी का पार्टी में मान सम्मान होता है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ  अशोंक तवंंर ने इस मौके पर कहा कि भाजपा और कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी में काम करने वाला हर नेता और कार्यकर्ता जिसकी विचारधारा आम आदमी पार्टी के साथ मिलती है, का आम आदमी पार्टी में स्वागत है। आने वाले समय में कई और बड़े चेहरे आप से जुड़ेंगे। उन्होने कहा की जो लोग कांग्रेस-बीजेपी में रहते हुए भी लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहते थे, लेकिन वहां रहकर ऐसा नहीं कर सके ऐसे लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। भाजपा सरकार सत्ता के बावजूद भी गुणवत्तायुक्त शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही है। जबकि दिल्ली में सिर्फ सात साल में अरविंद केजरीवाल की सरकार में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। इससे प्रभावित होकर ही लोग आप में रहे हैं।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा अध्यक्ष ने कहा प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढता जा रहा है और हरियाणा में दूसरी पार्टियों के दिग्गज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की शुरुआत फरीदाबाद नगर निगम से ही होगी और जो कार्य दिल्ली की गरीब जनता के लिए किए हैं, वही सारे कार्य हरियाणा की जनता के लिए भी किये जायेंगे। उन्होने कहा कि वर्तमान समय मेंं हरियाणा में अगर विपक्ष की भूमिका में कोई है, तो वह केवल आम आदमी पार्टी है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धरमबीर भड़ाना ने कहा कि आज फरीदाबाद की जनता भ्रष्टाचार, महंगाई, गुंडागर्दी, बेरोजगारी, पानी, बिजली, सड़क सहित मूलभूत समस्याओं से आहत है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर शहर को लूटने का काम किया है। आम आदमी पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव भीम यादव, वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना, हंसराज दायमा, एन.के. गुप्ता, प्ररीक्षित सिंह, चौ. मानसिंह, अरविंद सिंह, अजुर्न यादव, पुरुशोत्तम शर्मा, सुभाष बैसोया एवं अन्य उपस्थित रहे।