Punjab में फिर हुआ दिल दहलाने वाला हत्याकांड
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक और दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है।

पंजाब 4 जून, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक और दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। पुलिस के अलर्ट के दौरान बधनीकलां मे दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे। छह लोगों ने तेजधारदार हथियारों से हमला कर देते है। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बाजार में चहल-पहल होने के बाद भी किसी ने भी सहस नहीं दिखाया। किसी ने युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। करीब 10-12 मिनट तक हत्यारों ने इस हृदय विदारक वारदात को अंजाम दे दिया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बधनीकलां थाना है लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में करीब 25 मिनट लग गए।
बताया जा रहा है कि युवक का नाम देसराज है और वो बधनीकलां का ही रहने वाला था और शाम के समय वो बरनाला रोड पर गया था। इसी बीच दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे छह लोगों ने देसराज को देखते ही उस पर तेज धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। एक ने देसराज का गाला रेत दिया। जब देसराज की सांसे बंद हो गईं तो वे मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए।