गोकुल में पार्किंग शुल्क वसूलने के नाम पर की गई मारपीट
हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – तीर्थ नगरी गोकुल में पार्किंग शुल्क वसूलने के नाम पर जमकर मारपीट की गई। कार सवार लोगों को पार्किंग संचालक के लोगों ने लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। बीच सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है। यह वीडियो थाना महावन क्षेत्र के गोकुल का बताया जा रहे है। जिसने तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के मन में भय पैदा कर दिया। गोकुल में एंट्री करते ही मुरलीधर घाट है, यहां नगर पंचायत ने पार्किंग संचालन का ठेका उठाया हुआ है। इसी मुरलीधर घाट पर बुधवार की शाम को गाड़ी चालक और पार्किंग पर काम करने वाले कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
यह था मामला
गोकुल बैराज से रमणरेती, महावन, ब्रह्मण्ड घाट जाने के लिए रास्ता मुरलीधर घाट से होकर ही है। इसी रास्ते पर पार्किंग संचालक ने बैरियर लगा रखा है। बुधवार की शाम को गांव लोहवन के समीप जमुना विहार कालोनी निवासी रुपम पाठक अपने भाई संतोष पाठक के साथ ईको कार से रमणरेती आश्रम के लिए मुरलीधर घाट से होकर जा रहे थे। उन्होंने गोकुल नगर पंचायत में प्रवेश किया तो पार्किंग कर्मियों ने कार को रोकने के लिए बैरियर लगा दिया। पार्किंग पर तैनात कर्मचारियों ने पार्किंग की रसीद काटने की कही तो रुपम पाठक ने कहा कि हम रमणरेती आश्रम जा रहे हैं। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
जबरन रसीद काटने को लेकर हुआ विवाद
पार्किंग के नाम पर संचालक के कर्मचारी रूपम पाठक की जबरन रसीद काटना चाहते थे। लेकिन रूपम पाठक इसका विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर रूपम उनके भाई संतोष का पार्किंग कर्मचारियों से विवाद हो गया। विवाद ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया और पार्किंग पर तैनात कर्मचारियों ने दोनों भाइयों की लाठी डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया। सड़क पर खुलेआम हो रही मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही महावन पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के पहुंचते ही हमला कर्मी पुलिस को देखते ही भाग निकले। थाना प्रभारी आशा चौधरी ने बताया वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है विधिवत कार्रवाई की जाएगी।