हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के बाद अब श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में होली के उत्सव की शुरूआत होने जा रही है। शनिवार आज सुबह मंगला के दर्शन से पूर्व मंदिर के बाहर तिराहे पर होली का डांडा गाडा गया। जिसकी विधिवत पूजा मंदिर के अधिकारी व अशोक कुमार शर्मा व मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से की। रविवार से बृज के प्रसिद्ध रसियाओं का गायन प्रारंभ होंगे। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के श्रीद्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार और गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार के निर्देशानुसार मंदिर में होली के कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। मंदिर की ओर से पूजन मंदिर के सेवा अधिकारी अजय भट्ट द्वारा कराया गया।मान्यताओं के अनुसार पुष्टिमार्ग संप्रदाय में पूर्णिमा के दिन होली का डांडा गढ़ता है और पड़वा के दिन से प्रारंभ होता है ब्रज के सुप्रसिद्ध रसिया का गायन शुरू हो जाता है।