चित्रकूट में पिकअप वाहन से कुचलकर छह की मौत, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ है।

चित्रकूट में पिकअप वाहन से कुचलकर छह की मौत, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रौली कल्याणपुर में झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-35 के किनारे बैठे आठ बरातियों को बेकाबू पिकअप ने कुचल दिया। जिसमे से छह बरातियों की मौत हो गयी और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया तो जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुआवजा का आश्वासन देकर उन्होंने शांत कराया। करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाया जा सका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। रौली कल्याणपुर निवासी राजबहादुर रैदास की बहन की शादी शुक्रवार की रात थी और बरात बांदा जिला के जारी गांव से आई थी। 

सभी वैवाहिक कार्यक्रम रात में संपन्न हो चुके थे और सुबह तमाम बराती व जनाती झांसी-मीरजापुर हाईवे किनारे बैठे थे। कुछ लोग चाय पी रहे थे तो कुछ दातून मंजन कर रहे थे। सुबह लगभग साढ़े छह बजे बांदा की तरफ से टमाटर लादकर आ रही पिकअप ने किनारे बैठे आठ बरातियों को रौंद दिया और हाईवे किनारे बांस के पेड़ से टकरा गई। जिससे नरेश, अरविंद, रामस्वरूप, छक्का और सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि भानुप्रताप ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि भगवानदास (45) और रामनारायण (50) का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। एएसपी ने बताया कि सभी मृतक और घायल बांदा जिले के जारी गांव के रहने वाले हैं। पिकअप चालक रोहित यादव को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने स्वयं पुलिस अमले के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर राहत एवं बचावकार्य शुरू कराया।