हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना कस्बे (sohna town) की अनाज मंडी में बने सरकारी टीन शेड में अतिक्रमण बरकरार है। जिसका सफाया आज तक भी मार्किट कमेटी विभाग ने नहीं किया है। सब्जी विक्रेताओं ने जबरन टीन शेड पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जबकि मंडी में सरसों की आवक शुरू है। वहीं अतिक्रमण होने से आढ़तियों व किसानों को काफी परेशानी हो रही है। जिनको फसल रखने के लिए स्थान नहीं मिल रहा है।
विदित है कि सोहना अनाज मंडी में कई वर्ष पूर्व आढ़तियों व किसानों की सुविधा के लिए टीन शेड स्थापित किया था। ताकि किसान अपनी फसल को शेड के अन्दर रख सकें। परन्तु उक्त शेड पर धीरे धीरे सब्जी विक्रेताओं ने अपना कब्जा जमा लिया था। तथा सब्जी को टीन शेड के अंदर रखना आरम्भ कर दिया। जिसके कारण किसान अपनी फसल को मंडी में उतारने में असमर्थ हैं।
जो फसली सीजन में फसल को इधर-उधर उतारते हैं। मार्किट कमेटी प्रशासन सब कुछ देखकर भी आंखें मूंदे बैठा है। अनाज मंडी में सरसों फसल की आवक शुरू हो गई है। जिसको आढ़ती लोग खरीद कर रहे हैं। परंतु टीन शेड पर सब्जी विक्रेताओं ने अभी तक भी कब्जा किया हुआ है। आढ़ती विकास, दयानंद, उमेश, महेश आदि बताते हैं कि मंडी में सरसों की फसल आनी आरम्भ हो गई है। शेड पर अभी भी कब्जा है। जिसकी शिकायत मार्किट कमेटी विभाग को कर दी है।
क्या कहती हैं सचिव
मार्किट कमेटी सचिव सुनीता देवी का कहना है कि शिकायत मिल चुकी है। फसली सीजन है। जिसके लिए टीन शेड पर अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगा।