हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना नगर परिषद ने अवैध विज्ञापनकर्ताओं पर जुर्माना ठोंका है। परिषद ऐसे तीन मकान दुकानों से 5 लाख 34 हजार का जुर्माना वसूलेगी। जिनके भवनों पर परिषद ने नोटिस चस्पा कर दिया है। परिषद जुर्माना की अदायगी न करने पर आपराधिक मामला दर्ज कराएगी। सोहना नगर परिषद ने अवैध रूप से विज्ञापन लगाने वाले लोगों पर लगाम कसने की मुहिम छेड़ दी है। ताकि परिषद को राजस्व का घाटा न हो। परिषद की टीम ने सोहना- गुरुग्राम एलिवेटेड मार्ग पर परिषद सीमा क्षेत्र में 5 मकान व दुकानों को चिन्हित करके मालिकों को नोटिस देने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। परंतु 2 मकान मालिकों ने अवैध लगे विज्ञापनों को हटा लिया है।
परिषद ने तीन लोगों पर अवैध विज्ञापन लगाने पर 5 करोड़ 34 लाख 631 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है। जिसमें दुकानदार अमित पर सबसे ज्यादा 3 लाख 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा सोनू पर 87 हजार 796 रुपये तथा नवीन पर एक लाख 25 हजार 835 रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं दूसरी ओर परिषद की उक्त कार्यवाही से अवैध विज्ञापनकर्ताओं में हड़कम्प व बेचैनी व्याप्त है। बता दें कि सरकार ने विज्ञापन नीति निर्धारित की हुई है। जिसके तहत ही विज्ञापन लगाए जा सकते हैं। जिसकी एवज में परिषद शुल्क वसूलने की हकदार है।