बेटे ने पिता पर डीजल उड़ेलकर लगा दी आग
झगड़ते बेटाें को छुड़ाने पहुंचे पिता पर गुस्साए बेटे ने डीजल उड़ेलकर लगा दी आग

राजस्थान, 27 जून राजस्थान के पाली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे ने डीजल उड़ेलकर आग लगा दी। बताया जा रहा है पहले दोनों बेटों ने पहले पिता के साथ बैठकर शराब पी। जिसके बाद पिता को साथ रखने को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया। दोनों भाइयों के बीच झगड़ा देख पिता ने बेटों को छुड़ाने का प्रयास किया। ऐसे में पिता बीच-बचाव करने गए। इसी दौरान गुस्साए बड़े बेटे ने पिता पर डीजल उड़ेलकर आग लगा दी। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन फानन में आग बुझाई। लेकिन तब तक बुजुर्ग पिता का पेट और पैर काफी जल चुका था। जिसके बाद परिजन पीड़ित को सोजत हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पाली रेफर किया कर दिया गया।
आपको बता दें यह घटना बूटेलाव गांव की है। जानकारी के मुताबिक 25 जून की रात दो बजे हनुमानराम बावरी और उसके बेटे किशोर और दयाल तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ तभी आवेश में आकर बड़े भाई दयाल ने पिता को ऊपर डीजल डालकर जला दिया। आरोपी दयालराम जेसीबी ड्राइवर हैं, जो शराबी बताया जा रहा हैं। मामले में पुलिस ने हनुमानराम के बड़े बेटे दयालराम को हिरासत में ले लिया हैं।